Majhgaon (Md Wasi) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव परिसर में आभा आईडी बनाने को लेकर
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया
गया. प्रभारी
डाॅक्टर नौशाद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित इस
शिविर में सीएचओ, एएनएम,
एमपीडब्लु व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित
थे. डाॅक्टर नौशाद हुसैन ने बतौर मुख्य प्रशिक्षक के तौर जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव प्रखंड के लोगों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) आईडी नंबर बनाया जाना है ताकि सभी का मेडिकल रिकॉर्ड और हिस्ट्री एक प्लेटफार्म पर देखा जा
सके. अलग-अलग जगह डॉक्टर को दिखाने पर सिर्फ आभा आईडी के द्वारा डॉक्टर पिछला पूरा रिकॉर्ड देख कर सही परामर्श दे सकते
हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-60-percent-paddy-cultivation-wasted-the-district-the-department-is-emphasizing-on-doing-alternative-agriculture/">चाईबासा
: जिले में 60 प्रतिशत धान की खेती बर्बाद, विभाग वैकल्पिक कृषि करने पर दे रहा जोर 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/majhgaon-baithak-2.jpeg"
alt="" width="539" height="359" />
रिपोर्ट लेकर अस्पताल जाने की नहीं होगी जरूरत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी का हेल्थ आईडी बनाया जा रहा
है. इसका काम तेज कर दिया
है. इस कार्ड का लाभ हर व्यक्ति, बच्चा उठा सकेगा इसलिए हर पीएचसी, सीएचसी व नागरिक अस्पताल में हेल्थ आईडी स्वास्थ्यकर्मियों को निशुल्क बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा
है. हेल्थ आईडी बनवाने के लिए व्यक्ति को अपना आधार कार्ड हेल्थ सेंटर पर लेकर पहुंचना
होगा. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना
चाहिए. आईडी बनाते समय मोबाइल पर
ओटीपी आता
है. यह
ओटीपी देने के बाद ही हेल्थ आईडी बन जाता
है. मरीजों को हेल्थ आईडी बनने के बाद रिपोर्ट लेकर अस्पताल आना जरूरी नहीं
होगा. आईडी देखकर डॉक्टर इलाज कर
सकेंगे. यह कार्य आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत किया जा रहा
है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-45-patients-are-being-operated-per-month-in-the-eye-hospital-of-sadar-hospital/">चाईबासा
: सदर अस्पताल के आई हॉस्पिटल में प्रति माह 45 मरीजों का हो रहा ऑपरेशन हेल्थ आईडी बनाने का कार्य तेज करने का निर्देश
हेल्थ आईडी बनाने का कार्य तेज कर दिया गया
है. लोगों को योजना का लाभ देने के लिए हर पीएचसी, सीएचसी व नागरिक अस्पताल में हेल्थ आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा
है. तय समय पर आधार कार्ड लेकर हेल्थ आईडी बनवाई जा सकती
है. आज इस
शिविर में
डाॅक्टर सनातन चातार, सागर झा, राकेश कुमार,
सुशिला लागुरी, ममता कुमारी, शांति सुमन सोरेंग, अंजु मुंडा, रेखा कुमारी आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment