Search

मझगांव : थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो जगहों से बैटरी व समरसेबल चुराए

Majhgaon (Md. Wasi) : मझगांव थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय घोड़ाबंधा व प्रखंड परिसर स्थित बीएसएनएल टावर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार देर रात को मझगांव प्रखंड परिसर स्थित बीएसएनएल टावर में लगे लगभग 8 बैटरी को और उच्च विद्यालय घोड़ाबंधा के बोरिंग में लगे समरसेबल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए. उच्च विद्यालय घोड़ाबंधा के प्रधानाध्यापक एम. विलियमसन हो ने मझगांव थाना में लिखित आवेदन देकर समरसेबल चोरी का मामला दर्ज कराया है. वहीं प्रखंड परिसर स्थित बीएसएनएल टावर के बैटरी चोरी की घटना की सूचना भी मझगांव थाने में दी गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-arrested-in-mango-firing-case-police-will-reveal-soon/">जमशेदपुर

: मानगो फायरिंग मामले में चार गिरफ्तार, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

बीएसएनएल टावर का बैटरी चोरी होने से बैंक का ठप पड़ा 

बीएसएनएल टावर की बैटरी चोरी होने से बैंक ऑफ इंडिया मझगांव शाखा का कार्य पूरी तरह ठप हो गया जिसके कारण सैकड़ों खाताधारकों को 2 दिन से बैरंग लौटना पड़ रहा है. बैंक ऑफ इंडिया में बीएसएनएल का इंटरनेट होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ने से पुलिस के लिए चुनौती बढ़ गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp