Majhganv : पश्चिम सिंहभूम जिला के मझगांव प्रखंड के अंगरपदा पंचायत के जामोरपोस जन वितरण प्रणाली दुकानदार अभिमन्यु नायक द्वारा ग्रामीणों को तीन माह से राशन नहीं दिया गया है. इससे ग्रामीण राशन डीलर के खिलाफ उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे. रविवार को जनवितरण दुकानदार अभिमन्यु नायक जब राशन वितरण कर रहे थे उसी दौरान कार्डधारी गोलबंद होकर दुकानदार के विरुद्ध 3 से 4 माह का अनाज नहीं देने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि दुकानदार सितंबर से अब तक ओल-झोल में डालकर कभी प्रधानमंत्री मुफ्त राशन तो कभी पैसा वाला बता कर राशन वितरण करते हैं. एक साथ कभी भी मुफ्त व जेनरल अनाज नहीं देता है. कुल 131 पीडीएस कार्डधारी को सरकार कोविड-19 महामारी के कारण हर माह में दो यानी मुफ्त व पैसा वाला डीलर को आवंटन दिया जाता है, लेकिन दुकानदार द्वारा जिस माह में आवंटन वितरण करना चाहिए था, नहीं करता है. दूसरे माह में सिर्फ एक माह का वितरण करता है, और वितरण पंजी में दो-तीन जगह हस्ताक्षर लेकर वितरण दिखा देता है, क्योंकि दुकानदार के यहां ऑफलाइन राशन वितरण होता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mangos-imran-went-to-jail-for-sexually-abusing-a-woman-on-the-pretext-of-marriage/">जमशेदपुर
: शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण करने में मानगो का इमरान गया जेल रविवार को भी वितरण के क्रम में कार्डधारियों ने कहा कि जनवरी माह में एक बार भी आवंटन नहीं दिया गया. ग्रामीणो ने बताया कि यही स्थिति चीनी वितरण की है. यदि ग्रामीण डीलर के खिलाफ कुछ कहता है तो डीलर राशन कार्ड से नाम काटने की धमकी और सूची से राशन कार्ड हटा देने की धमकी देता है. डीलर अभिमन्यु नायक ने कहा कि विभाग द्वारा ही हमें आवंटन काटकर मिलता है, जिसके कारण लाभुकों को वितरण करने में दिक्कत हो रही है. हमें जो मिलता है हर माह वितरण कर देते हैं. मझगांव के प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मलय कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. स्थल पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]
मझगांव : तीन माह से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीण हुए उग्र, डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन

Leave a Comment