Search

मझगांव : कुमारडुंगी धनसारी चौक के पास सड़क किनारे महिला का शव बरामद

Majhgaon (Md Wasi) : कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के भोंड़ा पंचायत अंतर्गत धनसारी चौक से लगभग 500 मीटर दूर (मझगांव- हाटगम्हरिया) मुख्य सड़क किनारे से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान मझगांव के गुड़गांव ग्राम की रहने वाली के रूप में हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय राहगीरों ने महिला के शव होने की सूचना कुमारडुंगी थाना प्रभारी को दी. इसे भी पढ़ें :बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-cook-and-sanyojika-sangharsh-samiti-handed-over-demand-letter-to-dc/">बंदगांव

: रसोईया एवं संयोजिका संघर्ष समिति ने डीसी को सौंपा मांगपत्र
मझगांव प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश पिंगुवा ने जानकारी दिया कि महिला मझगांव के कारवां परिवार से आती है. महिला का विवाह कई वर्ष पूर्व झिंकपानी क्षेत्र में हुआ था. पिछले कुछ माह से महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह घर से बाहर रह रही थी और इधर-उधर मांग कर अपना भरण पोषण करती थी. पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर इस संबंध में सूचना दे दी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp