Search

MBA डिग्री विवाद : HC में ECI ने कहा, निशिकांत को दे चुके हैं क्लिनचिट, सरकार ने कहा- पुलिस को है जांच का अधिकार

Ranchi : बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री को चुनौती देने के बाद दाखिल हुई याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया और राज्य सरकार की तरफ़ से अदालत में बहस की गई. इसके साथ ही इस मामले के सूचक की बहस भी अदालत में पूरी कर ली गई है. हाईकोर्ट में निशिकांत दुबे के अधिवक्ता के तौर पर वरीय अधिवक्ता आर एस मजूमदार ने अदालत के समक्ष बचाव में बहस करते हुए कई दलीलें पेश की. अब इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी. बुधवार को निशिकांत दुबे की ओर से अदालत में बहस की जाएगी और जवाब पेश किया जाएगा. प्रार्थी में अधिवक्ता के मुताबिक़ इलेक्शन कमीशन के अधिवक्ता ने अदालत में कहा कि डिग्री से सम्बंधित मामले में इन्हें पहले ही क्लिनचिट दी जा चुकी है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/the-effect-of-the-bandh-was-visible-in-bokaro-for-the-second-day-as-well-business-was-disrupted-due-to-the-closure-of-the-bank/">बोकारो

में दूसरे दिन भी दिखा बंद का असर, बैंक बंद रहने से कारोबार हुआ बाधित

हाईकोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर लगा रखी है रोक

हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में निशिकांत दुबे की रिट पर सुनवाई हुई. बता दें कि गोंड्डा सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ देवघर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने निशिकांत दुबे के ख़िलाफ़ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा रखी है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/calling-jharkhand-congress-leaders-from-delhi-so-that-conflict-in-organization-is-not-seen-again/">झारखंड

के कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली से बुलावा ताकि फिर न हो संगठन में अंतर्कलह, 31 मार्च को हाईलेवल मीटिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp