Search

मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, रिम्स में बढ़ेगी MBBS की सीटें, 250 छात्रों को मिलेगा दाखिला

Ranchi :  मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान रिम्स में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने नेशनल मेडिकल कमीशन को प्रस्ताव भेजा है. रिम्स प्रशासन का कहना है कि कॉलेज में 250 छात्रों के लिए जरूरी सुविधाएं, स्टाफ और आधारभूत ढांचा तैयार कर लिया गया है. अब एनएमसी की टीम किसी भी समय निरीक्षण कर सकती है.

पिछले पांच साल सीट बढ़ाने की चल रही थी योजना

बता दें कि पिछले पांच साल से रिम्स में एमबीबीएस की 250 सीटें करने की योजना चल रही थी. 3 साल पहले एनएमसी की टीम ने निरीक्षण किया था, लेकिन कुछ कमियों के कारण अनुमति नहीं दी गयी थी. इनमें एकेडमिक बिल्डिंग, लेक्चर हॉल, ब्लड बैंक और ओपीडी में मरीजों की संख्या कम होना प्रमुख कारण थे. अब इन कमियों को दूर कर लिया गया है.

केंद्र सरकार का 75 हजार एमबीबीएस सीटें बढ़ाने का लक्ष्य 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अगले 5 साल में पूरे देश में 75 हजार एमबीबीएस सीटें बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बजट में भी मंजूरी दी गयी है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp