Search

एमसीडी मेयर चुनाव : मनोनीत पार्षदों के शपथग्रहण को लेकर आप-भाजपा पार्षदों में जूतम पैजार, नारेबाजी, धक्‍का मुक्‍की, कुर्सियां भी चलीं

NewDelhi : दिल्ली में आज शुक्रवार को मेयर चुनाव को लेकर सिविक सेंटर में आयोजित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई. LG वीके सक्सेना द्वारा 10 एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) के शपथ ग्रहण को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आपस में जूतम पैजार करने लगे. सबसे पहले उपराज्यपाल वीके सक्‍सेना द्वारा घोषित पीठासीन अधिकारी भाजपा की सत्य शर्मा ने शपथ ग्रहण की. उसके बाद एलजी द्वारा मनोनीत 10 पार्षदों के शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ. यह देख आम आदमी पार्टी के पार्षद नारे लगाने लगे. उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि पहले चुने हुए पार्षदों का शपथ ग्रहण होना चाहिए. इसके बाद भाजपा के पार्षद भी नारे लगाने लगे. नारेबाजी हंगामा और मारपीट में तब्दील हो गयी. इसे भी पढ़ें : मध्य">https://lagatar.in/training-plane-crashes-in-madhya-pradeshs-rewa-one-pilot-killed-one-injured/">मध्य

प्रदेश के रीवा में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत, एक घायल

भाजपा पार्षद सत्य शर्मा  पीठासीन अधिकारी के रूप में शपथ ली

भाजपा पार्षद सत्य शर्मा को दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर पद के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में शपथ दिलाने के साथ बैठक की शुरुआत हुई. सत्य शर्मा द्वारा एल्डरमैन मनोज कुमार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने पर आप के विधायकों और पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया. विधायक और पार्षद नारे लगाते हुए सदन में आसन के करीब पहुंच गये. यह देख भाजपा पार्षद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसका जवाब आप के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लगा कर दिया. इसे भी पढ़ें :  हरियाणा">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-continues-from-sanoli-panipat-in-haryana-rahul-gandhi-will-address-public-meeting/">हरियाणा

के सनोली-पानीपत से भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ी, राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे

आप पार्षदों ने मांग रखी, पहले निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाये

आम आदमी पार्टी पीठासीन अधिकारी द्वारा मनोनीत सदस्‍यों को पहले शपथ दिलाये जाने से नाराज थे. आप पार्षदों ने मांग रखी कि पहले निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाये. साथ ही आरोप लगाया कि LG सक्सेना ने उन भाजपा नेताओं को एल्डरमेन नियुक्त किया है, जिन्हें नागरिक मुद्दों में विशेषज्ञता हासिल नहीं है. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को LG को लिखे पत्र में इस मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें : Prince">https://lagatar.in/prince-harrys-autobiography-spare-will-reveal-the-secrets-of-infighting-in-the-british-royal-family-will-hit-the-market-on-january-10/">Prince

Harry की आत्मकथा Spare ब्रिटिश शाही परिवार की आपसी कलह के खोलेगी राज, 10 जनवरी को आयेगी बाजार में

आप और भाजपा के पार्षदों में धक्‍का मुक्‍की शुरू हो गयी

वोटिंग शुरू होने से पहले, आप और भाजपा के पार्षदों में धक्‍का मुक्‍की शुरू हो गयी नारेबाजी की गयी, पर्चे उछाले गये. यहां तक कि कुर्सियां भी चलीं. हंगामे को आप ने भाजपा की गुंडागर्दी करार दिया है. वहीं भाजपा ने कहा कि आप डर गयी है. हंगामा बढ़ता देख पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. माना जा रहा है कि मेयर चुनाव टल सकता है. उधर, आप ने इस मुद्दे पर कोर्ट जाने के संकेत दिये हैं. सूत्रों के अनुसार अभी सदन स्थगित चल रहा है. आगे की कार्यवाही के लिए पीठासीन अधिकारी निर्णय लेंगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp