Search

MCL ने नर्स सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

LagatarDesk :  महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने कांट्रैक्ट के आधार कुल 46 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. MCL ने नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से ही शुरू हो गयी है. कैंडिडेट 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इंटरव्यू का टेंटेटिव डेट 24 मई 2021 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईमेल आईडी mcl.recruitmentcell@gmail.com / recruitment.mcl@coalindia.in द्वारा आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MCL की ऑफिशियल वेबसाइट  https://www.mahanadicoal.in/">https://www.mahanadicoal.in/">https://www.mahanadicoal.in/

परजाकर देख  सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
नर्स38
फार्मासिस्ट04
लैब टेक्नीशियन04
कुल पदों की संख्या46

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया शुरू तिथि (ईमेल द्वारा)     10 मई 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि (ईमेल द्वारा) 20 मई  2021

इंटरव्यू (टेंटेटिव डेट) 24 मई 2021

ईमेल आईडी mcl.recruitmentcell@gmail.com / recruitment.mcl@coalindia.in

ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mahanadicoal.in/

">https://www.mahanadicoal.in/">https://www.mahanadicoal.in/



क्वालीफिकेशन डिटेल

नर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट 12वीं के साथ-साथ नर्सिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.

फार्मासिस्ट के पदों के लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं और फार्मासिस्ट में डिप्लोमा किया होना चाहिए.

लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट डिप्लोमा किया होना चाहिए.

सैलरी डिटेल

पदों के नामसैलरी प्रतिमाह
नर्स35,000
फार्मासिस्ट35,000
लैब टेक्नीशियन 32,000

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

 आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जायेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आवेदन करने के MCL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mahanadicoal.in/">https://www.mahanadicoal.in/">https://www.mahanadicoal.in/

पर जायें. इसके बाद नोटिफिकेशन डिटेल से आवेदन फार्म डाउनलोड करें. फार्म में मांगे गये आवश्यक शैक्षणिक डिटेल भरें. कैंडिडेट फार्म को ईमेल आईडी mcl.recruitmentcell@gmail.com / recruitment.mcl@coalindia.in पर 20 मई से पहले भेज दें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp