Kaimur: बिहार में अगले साल होनेवाले चुनाव को लेकर प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो गई है. महागठबंधन एनडीए में टूट की बात कह रही है. वहीं एनडीए स्थिरता की बात कहती है. इसी क्रम में कुदरा में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह पहुंचे. वहां मंत्री ने जनता को संबोधित किया और एनडीए की मजबूती की बात की. मंत्री संतोष ने कहा कि एनडीए में कोई खटपट नहीं है. कहा कि बिहार में विकास का मतलब है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. इससे सबकुछ साफ हो जाता है.
मंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का जो दौर देखा है, वह किसी से छिपा नहीं है. वह बताने की जरुरत नहीं है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि बिहार की जनता उस दौर को नहीं भूली है. साथ ही नीतीश कुमार के पहले का बिहार और उनके बाद के बिहार में अंतर साफ देखा जा सकता है. लालू यादव शायद भूल गए हों, लेकिन जनता नहीं भूली है. उनके कार्यकाल में चारा घोटाला, जमीन घोटाला, लाठी और तेल पियावन रैलियां जैसी घटनाएं आज भी लोगों को याद है.
संतोष सिंह ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी उम्र अब 80 साल के पार हो गई है. उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है. उन्होंने तेजस्वी यादव को सुझाव देते हुए कहा कि वे अपने पिता का सही इलाज कराएं ताकि उनकी अनर्गल बयानबाजी से जनता की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. उन्होंने लालू यादव के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उनके शासन में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक थी और शाम तीन बजे के बाद महिलाएं बाहर निकलने से डरती थीं. इसलिए जनता सबकुछ जानती है.
इसे भी पढ़ें – डॉ मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी