Search

लोकप्रियता का पैमाना नफरत है, जो नफरत का कारोबार करते हैं, वह ज्यादा लोकप्रिय है

Krishna Kant सौ साल पहले जब दक्षिणी अमेरिका में अश्वेत लोगों की लिंचिंग हो रही थी, तो ज्यादातर गोरे अमेरिकी इसके पक्ष में थे. बहुत सारे गोरे इसके विरोध में आये तो उनको भी मार दिया गया. उसी दौरान वर्ष 1901 में लेखक मार्क ट्वेन ने लिंचिंग के खिलाफ एक लेख लिखा था- the united states of lyncherdom. वे इसे एक किताब में शामिल करना चाहते थे. बाद में उन्होंने प्रकाशक से कहा कि इस लेख को किताब से हटा दो, वरना मैं दक्षिणी अमेरिका के अपने आधे दोस्तों को खो दूंगा. डर के मारे उन्होंने वह लेख नहीं छपवाया. बहुमत लिंचिंग के साथ खड़ा था. वह लेख मार्क ट्वेन की मौत के 12 बरस बाद उनके एक दोस्त ने छपवाया. आज अमेरिका अपने उस शर्मनाक इतिहास पर शर्मिंदा है और मार्क ट्वेन का वह लेख अमेरिकी इतिहास पर लगे उस बदनुमा दाग का ऐतिहासिक दस्तावेज है. बहुमत कभी न्याय के साथ होगा, कभी अन्याय के साथ. लेकिन समय जब अपनी कहानी लिखेगा, तो मानवता स्थापित होगी और अमानवीयता हार जाएगी. अन्याय के दौर में अगर आपने न्याय के पक्ष में दो शब्द कहे थे, तो इतिहास के राख रूपी ढेर से वह फीनिक्स पक्षी की तरह बाहर आएगा और फिर से उठ खड़ा होगा. अपनी लोकप्रियता और यश की चिंता मत कीजिए. आज लोकप्रियता का पैमाना नफरत है. जो व्यक्ति नफरत का कारोबार कर रहा है वह ज्यादा मशहूर है. उसके ज्यादा फॉलोवर हैं. लेकिन मूर्खताओं के ऐसे दौर स्थायी नहीं होते. हजारों की भीड़ में आप अकेले पड़ रहे हैं, तो भी सच बोलें. भीड़ की फिक्र न करके तार्किक ढंग से सच के साथ रहें. गांधी इसीलिए कहते थे कि सत्य ही ईश्वर है. झूठ का बुलबुला फूटता है तो सत्य अपने आप सामने आ जाता है. डिस्क्लेमर : ये लेखक के निजी विचार हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp