Ranchi : इस्पात महिला विकास सहयोग समिति की ओर से मेकॉन सामुदायिक भवन में आयोजित तीन दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी `उड़ान` का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया. मेले का उद्घाटन झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन विभा सिंह ने किया. मेले में महिला समिति की पेट्रॉन सोनी वर्मा, अध्यक्ष रश्मि वर्मा, सचिव प्रमिला गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनिता प्रकाश, देवदत्ता साहा, संगीता सिन्हा, मोनिका सिंह, अनीता मीना तथा राधा दास मौजूद थीं. यह मेला सुबह 9 बजे से संध्या 7 बजे तक चलेगा. यह मेला पिछले 31 वर्षों से सफलतापूर्वक लगाया जा रहा है. यह मेला महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक बेहतरीन मंच है. इस बार मेले में 60 से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं. मेले में गुजरात, बंगाल, राजस्थान व लखनऊ के हैंडलूम कारीगर द्वारा लगाये गये स्टॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मेले में हस्तनिर्मित राखियां, वॉल-हैंगिंग, बुटीक की साड़ियां, कुर्ती, गहनें, गोपाल लड्डू की पोशाक एवं झूला, बीन बैग, डिजाईनर शूट, छोटानागपुर के हैंडीक्राफ्ट, स्तंभ, कालीन, हैंडमेड अचार, पापड़, मसाले, केक, चॉकलेट लोगों को खूब भा रहा है. शहर के कोने-कोने से लोग मेले में आ रहे हैं तथा ख़रीदारी के साथ-साथ यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/21-15.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन विभा सिंह ने कहा कि आजकल कि महिला सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं है, लेकिन उन्हें मानसिक तनाव से छुटकारा नहीं मिल रहा है. जिस दिन महिला बिना किसी से पूछे कोई भी फैसला कर लेंगी उस दिन वो उड़ान भर लेंगी. इस्पात महिला विकास सहयोग समिति कि अध्यक्ष रश्मि वर्मा ने कहा कि यह मेला महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है. पिछले वर्ष की तुलना में 10 स्टॉल ज्यादा लगाए गए हैं. यहां स्टॉल लगाने में 5500 से 6500 देना पड़ता है, लेकिन कुछ स्टॉल को हमारी समिति स्पॉन्सर करती है. समिति की कोषाध्यक्ष विनिता प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष कई नये स्टॉल लगाए गए हैं. हमारी समिति महिलाओं को पूरा सहयोग करती है. इस वर्ष समिति ने अपनी पूंजी लगाकर पापड़ बनाने वाली समिति महिलाओं का स्टॉल लगवाया है और उन्हें पूरा प्रोफ़िट दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/jamshedpurs-bjp-leader-abhay-singh-has-been-granted-bail-by-high-court-he-is-in-jail-in-a-riot-case/">BREAKING
: जमशेदपुर के BJP नेता अभय सिंह समेत अन्य को हाईकोर्ट ने दी बेल, दंगा के केस में जेल में हैं बंद [wpse_comments_template]
Leave a Comment