Ranchi : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेकॉन लिमिटेड और मेकॉन के इस्पात क्लब ने झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शुक्रवार को इस्पात क्लब श्यामली कॉलोनी में सुबह 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों और रक्तदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. रक्तदान शिविर में कार्मिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया. सुरक्षा प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए, रक्तदाताओं ने करुणा और एकजुटता की भावना को दर्शाया व उत्साहपूर्वक अपना रक्त देने के लिए आगे आए. मेकॉन ने एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत किया.
विश्व रक्तदाता दिवस, जो हर साल 14 जून को मनाया जाता है, आपातकालीन आवश्यकताओं के लिए सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की महत्वपूर्ण आवश्यकता की मार्मिक याद दिलाता है. रक्तदान की जीवन-रक्षक क्षमता को पहचानते हुए, मेकॉन ने इस नेक काम में योगदान देने के लिए रक्तदाताओं की सुविधा के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए अपने संसाधनों को जुटाया. इस अवसर पर मेकॉन के वरिष्ठ अधिकारी आर.एस. रमन, मुख्य महाप्रबंधक – संरचना देवाशीष वर्मा (निगमित संचार) एवं एम.आर. कुमार सचिव इस्पात क्लब उपस्थित थे. झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन के अतुल गेरा और पराग श्रीवास्तव ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए मेकॉन को धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें – रथ मेला में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को मिला न्योता