Search

कोल्हान विश्वविद्यालय में एमएड की नामांकन तिथि बढ़ी, 30 नवंबर तक ऑफलाइन एडमिशन

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय ने एमएड में नामांकन की तिथि बढ़ा दी है. अब विद्यार्थी 30 नवंबर तक नामांकन ले सकते हैं. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. पहले यह तिथि 30 सितंबर ही रखी गई थी.नामांकन की सारी प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. ऐसे विद्यार्थी जिनके पास संबंधित योग्यता है, वे विश्वविद्यालय के एमएड विभाग जाकर अपना नामांकन फॉर्म भर सकते हैं. अब तक विभाग में 20 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है. जबकि कुल 40 सीट निर्धारित की गई है. 30 नवंबर तक 40 सीट में नामांकन हो जाए, इसको लेकर वोकेशनल विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है. इधर, दुर्गा पूजा, दीपावली अवकाश के पश्चात कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय लिया जा चुका है. कोल्हान विश्वविद्यालय में एकमात्र पीजी विभाग में एमएड की पढ़ाई होती है. प्रत्येक साल निर्धारित सीट पर नामांकन हो जाता है. लेकिन इस बार नामांकन की गति धीमी है. जिसको लेकर वोकेशनल विभाग चिंतित है. नामांकन की सारी प्रक्रिया ऑफलाइन ही रखी गई है ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. हालांकि विद्यार्थी ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन नामांकन ऑफलाइन ही होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp