नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें स्टूडेंट्स, हर संभव करूंगा मदद : सुदेश महतो
alt="" width="600" height="400" /> समारोह को संबोधित करते हुए सुदेश कुमार महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों द्वारा शहर के बच्चों की तुलना में अपने आप को खड़ा करना एक चुनौती है. हमारे ग्रामीण परिवेश के छात्रों ने इन चुनौतियों को स्वीकार कर एक उदाहरण पेश किया है. तमाम बाधाओं के बावजूद क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों ने कामयाबी की नई कहानी लिखी है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है. यह महज एक पड़ाव है, हमें "पढ़ेगा सिल्ली बढ़ेगा सिल्ली" शिक्षा के महाअभियान को और आगे ले जाना है. बेहतर कल को आकार देने के लिए छात्रों की भूमिका अहम है. यहां के छात्रों में अपार क्षमता है. उनमें हर दिन नया सीखने आगे बढ़ाने और समाज के हालात बदलने की ललक है. वहीं उन्होंने कहा कि अपने मुकाम को पाने के लिए आप नए नजरिए से सोचें तथा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें. जहां जरूरत होगी वहां मैं खड़ा हूं. आप सभी कुछ ऐसा करें जो आपके लिए, आपके परिवार तथा समुदाय में परिवर्तन की नई पहल बने. ध्यान रखें कि आप अपने छोटे और प्रभावशाली कदमों के साथ समाज में बदलाव की नींव रख सकते हैं. समारोह को इंडो डेनिश टूल रूम के निदेशक आशुतोष कुमार, बीडीओ पावन आशीष लकड़ा, बीईईओ विमल कांत झा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन गूंज के अध्यक्ष सुनील सिंह एवं बीपीओ मनोज कुमार ने किया. मौके पर गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, गौतम कृष्ण साहू, संजय सिद्धार्थ, पॉलिटेक्निक के प्राचार्य समीर शर्मा, बुद्धिजीवी मंच के विजय चंद्र महतो, लोहार महतो, लंबोदर महतो, मुखिया रेखा देवी, लाल सिंह मुंडा, अधीर महतो, शिव शंकर प्रसाद, त्रिलोचन महतो, सीआरपी शुभाशीष दास, विंध्याचल राय, कल्याण कुमारी, अपर्णा कुंडू, रूबी देवी, अजय महतो, अशोक महतो, दिलीप महतो, पॉलिटेक्निक के दीपक महतो सुनील महतो, सभी विद्यालय के शिक्षक, आजसू पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी, ग्राम प्रभारी, कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जेएमएम-कांग्रेस">https://lagatar.in/the-morale-of-criminals-is-high-in-jmm-congress-government-jayant-sinha/">जेएमएम-कांग्रेस
सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद : जयंत सिन्हा [wpse_comments_template]
Leave a Comment