Search

धनबाद में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

DHANBAD : धनबाद प्रेस क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक मीडिया कप 2021 का आगाज बुधवार15 दिसंबर को हुआ. टूर्नामेंट का पहला मैच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11 A और रेस्ट ऑफ मीडिया11 के बीच खेला गया.

अखबारों के संपादक भी पहुंचे

उपायुक्त संदीप सिंह एवं कई अखबारों के संपादक उद्घाटन मैच देखने पहुंचे और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उपायुक्त ने खुद बैटिंग कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उद्घाटन मैच में रेस्ट ऑफ मीडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया, वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ए निर्धारित 20 ओवर में 116 रन ही बना सकी. इस तरह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम 22 रनों से हार गई.

अर्जुन मंडल मैन ऑफ द मैच

बेहतर प्रदर्शन के लिए अर्जुन मंडल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. अर्जुन ने 4 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट चटकाए और 22 रनों का योगदान दिया. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

 ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए : उपायुक्त

मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने बताया कि खबरों के संकलन के लिए आतुर रहने वाले मीडिया कर्मियों की चुस्ती फुर्ती और तंदुरुस्ती के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. हमें भी सभी मीडिया कर्मियों से मुखातिब होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द जिला प्रशासन एकादश और मीडिया एकादश के बीच फ्रेंडली मैच कराया जाएगा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bank-workers-strike-from-16-to-protest-against-privatization/">:

निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों की हड़ताल 16 से [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp