हांसदा ने कोर्ट में कहा – मुंगेरी यादव और अशोक ने धमकी दी, तब दबाव में दे दिया ईडी को बयान)
15 सितंबर को खेले गये मैच में जो टीम जीती, वो सेमीफाइनल में पहुंचेगी
alt="" width="1280" height="960" /> आज गुरुवार को दिन का दूसरा मुकाबला शंख और दामोदर के बीच खेला गया, जिसमें शंख ने 2-0 से जीत हासिल कर ग्रुप ए की टॉपर टीम बनते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी. शंख की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच नूतन तिर्की ने मैच के 17 वें मिनट में और रणजीत ने मैच के 29 वें मिनट में गोल दाग शंख को सेमीफाइनल में पहुंचाया. 15 सितंबर शुक्रवार को भी दोनों मुकाबले क्वार्टर फाइनल के तौर पर खेले जायेंगे. सुबह 8 बजे से टीम भैरवी और टीम दामोदर के बीच खेला जायेगा. इसके बाद सुबह 9 बजे से टीम गंगा और टीम मयूराक्षी आमने-सामने होंगे. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. दूसरे दिन के मैच की शुरुआत खेल प्रशासक जगदीश सिंह जग्गू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/dependents-of-those-who-died-due-to-corona-will-get-compensation-rs-65-lakh-rs-50-thousand-approved/">झारखंड
: कोरोना से मरने वालों के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा, 65 लाख, 50 हजार की स्वीकृति [wpse_comments_template]
Leave a Comment