Ranchi : सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार साहू ने महावीर मेडिका हॉस्पिटल रांची पर अपने 14 वर्षीय पुत्र के इलाज में चिकित्सीय लापरवाही का आरोप पर लगाया है. उन्होंने अपने अधिवक्ता अरविंद गुप्ता माध्यम से जारी नोटिस में यह आरोप लगाया गया है, कि उनके पुत्र को अस्पताल और डॉक्टर अंजना गांधी की लापरवाही व गलत दवा देने की वजह से तीन-तीन सर्जरी से गुजरना पड़ा. जिससे मरीज को अत्यधिक शारीरिक पीड़ा और तथा परिवार को मानसिक, आर्थिक क्षति हुई है. जारी नोटिस में चिकित्सा लापरवाही की जवाबदही लेने और मुआवजा की मांग की गई है. अनिल कुमार साहू ने कहा है कि अगर मेडिका अस्पताल प्रबंधन 15 दिनों में लीगल नोटिस का जवाब नहीं देता है, या फिर मुआवजा नहीं देता तो वे अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर अंजना गांधी के खिलाफ करोट जाएंगे.
इसे पढ़ें –इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर-शाही ईदगाह परिसर के ASI सर्वे को मंजूरी दी
[wpse_comments_template]