Search

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का गठन

Dhanbad: उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार की अध्यक्षता में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. मेडिकल बोर्ड के गठन के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि, कोरोना महामारी के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन तथा समय पर मरीजों के उपचार के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन जरुरी है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद द्वारा चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी की प्रतिनियुक्ति विभिन्न डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर व अस्पतालों में की जा रही है. लेकिन विगत दिनों यह उजागर हुआ है कि कुछ स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य पदाधिकारी स्वास्थ्य का हवाला देकर योगदान देने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं.

इसलिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. जो प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को समीक्षा करेगा. बोर्ड के द्वारा प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन करते हुए स्पष्ट अनुशंसा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद को की जाएगी. उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड में सिविल सर्जन सह-अध्यक्ष, एसएनएमएमसीएच के ऑर्थोपेडिक विभाग, सर्जरी विभाग, औषधि विभाग, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के विभागाध्यक्ष तथा एशियन जालान हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर कुणाल किशोर सदस्य होंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp