Search

बोकारो में  25 एकड़ भूमि पर बनेगा मेडिकल कॉलेज

Bokaro :  बोकारो में बहुत जल्द एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. अस्पताल का निर्माण कोल इंडिया की इकाई बीसीसीएल करेगी. अस्पताल के लिए 25 एकड़ जमीन बीएसएल सेक्टर-12 के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 23 के बगल में जिला प्रशासन को दे दी है. यह जानकारी बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापना से संबंधित सवाल मैंने उठाए थे. स्वास्थ्य मंत्री ने सवाल का जवाब देते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया. बीएसएल ने राजमार्ग 23 के बगल में दी 23 एकड़ जमीन विधायक ने कहा कि जनवरी में उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें जिला प्रशासन, बीएसएल, बीसीसीएल, स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगें. बैठक में सर्वसम्मति से अस्पताल की रूप रेखा तैयार की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम रघुवर दास की सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दी थी. सरकार बदलने एवं कोरोना को देखते हुए निर्माण कार्य अधर में लटक गया था. मेडिकल कॉलेज बनने से बोकारो समेत आस-पास के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=207427&action=edit">बोकारो

में कोरोना के दो नए मरीज मिले  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp