विधायक ने सीएस व सीओ के साथ लिया स्थल का जायजा
Giridih : गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है. स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की पहल के बाद राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा, अंचलाधिकारी मो. असलम के साथ मेडिकल कॉलेज के लिए स्थल का जायजा लिया. विधायक ने बताया कि गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर बदकुंदा कला के पास उपयुक्त जमीन है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर स्थल चयन की जानकारी राज्य सरकार को दे दी जाएगी. विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 25 एकड़ भूमि की जरूरत है. सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा ने बताया कि चयनित स्थल से सदर अस्पताल की दूरी 8 किलोमीटर है. इससे हर प्रकार की सुविधा मिलेगी. मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने के बाद जिले के मरीजों को बाहर रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अंचलाधिकारी मो. असलम ने बताया कि चयनित स्थल के पास कुछ लोगों ने जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. जल्द ही कार्रवाई कर स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. स्थल का जयजा लेने से पहले विधायक ने अधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक कर विचार-विमर्श भी किया. यह भी पढ़ें : जगदीप">https://lagatar.in/jagdeep-dhankar-gave-step-motherly-treatment-to-the-opposition-ignored-me-to-insult-me-kharge/">जगदीपधनखड़ ने विपक्ष से सौतेला व्यवहार किया, अपमानित करने के लिए मुझे नजरअंदाज किया : खरगे [wpse_comments_template]
Leave a Comment