Search

गोविंदपुर में वीमेंस कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म के 50 घंटे बाद मेडिकल जांच

  • आरोपी के पिता की साहेबगंज में है पोस्टिंग
Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में तीन जुलाई की रात 23 साल की युवती के साथ हुए दुष्कर्म हुआ था. घटना के गुरुवार को लगभग 50 घंटे बाद पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई. गोविंदपुर पुलिस पीड़िता को लेकर जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. यहां डॉक्टरों ने पीड़िता की जांच कर ली है. जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवती का मेडिकल जांच के लिए सैंपल लिया गया है. उसे जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा जाएगा. उधर, पीड़िता को जुगसलाई सीएचसी में जांच के लिए लाए जाने के बाद कई नेता भी पहुंचे थे. यह मामला हाई प्रोफाइल बन चुका है.

पुलिस ने समझौता करने का बनाया था दबाव

पीड़ित युवती वीमेंस कॉलेज में बीए की छात्रा है. रात दो बजे घर के सामने रहने वाले एक पुलिस पदाधिकारी के नाबालिग बेटे ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. आरोपी के पिता की पोस्टिंग साहेबगंज में है. पीड़िता के अनुसार वह चिल्लाई तो उसकी छोटी बहन व कैंसर पीड़ित मां आई. उसके बाद पुलिस भी पहुंची. अगले दिन सुबह उस पर समझौता के लिए दबाव बनाया गया. थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया. इस बीच युवक ने भी धमकी दी कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. तब जाकर बुधवार को पीड़िता और उसके परिजन एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन के पास पहुंचे थे. उसके बाद पीड़िता का मेडिकल जांच कराने का आदेश दिया गया. गोविंदपुर के प्नभारी थाना प्रभारी आशुतोष रजक ने बताया कि आरोपी नाबालिग है. उसके खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp