रोगियों की होगी पहचान
प्रभारी ने कहा कि इस अभियान में कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए एएनएम, सहिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है. इसके लिए सभी पर्यवेक्षकों को 15 मार्च तक गांव जाकर सभी घरों में सर्वे कर कुष्ठ रोगियों की जानकारी लेनी है. वैसे लोगों का पहचान करना है जो अपनी बीमारी छिपाये हैं. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-women-made-aware-and-respected-through-street-plays/35063/">बोकारो:नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को किया गया जागरूक और सम्मानित
कुष्ठ को खत्म करना है
प्रभारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज से कुष्ठ को पूरी तरह खत्म करना है. सभी कर्मी को इसके लिए सजग होकर काम करना होगा. वे इमानदारी के साथ लग जाएं तो कुष्ठ को खत्म किया जा सकता है. रोगियों की पहचान कर उन्हें इलाज कराया जायेगा. इससे रोगी और पूरे समाज को फायदा होगा. इसे भी पढ़ें- HCL">https://lagatar.in/hcl-recruitment-for-the-post-of-assistant-foreman-and-mining-vacancysoon-apply/34980/">HCLने असिस्टेंट फोरमैन और माइनिंग मेट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

Leave a Comment