Search

रिम्स में पढ़ाई कर रही मेडिकल की छात्रा ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दे दी जान

Ranchi : रिम्स मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. रिम्स फार्मोकोलॉजी में पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा का नाम अनिशा झा बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक अनिशा अपने पति के साथ रांची के सेल सिटी स्थित अपने घर पर रहती थी. कल देर रात उसने आत्महत्या के लिए फांसी के फंदे से झूल गयी थी. इस दौरान घर के लोगों की नजर पड़ी. आनन-फानन में अनिशा को इलाज के लिए सैम्फोर्ड हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें - मधुपुर">https://lagatar.in/madhupur-by-election-bjp-thinking-on-7-names-raj-palivars-card-cleared/39961/">मधुपुर

उपचुनाव : 7 नामों पर बीजेपी कर रही विचार, राज पलिवार का पत्ता साफ!

आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है पुलिस

सदर थाने की टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लायी है. वहीं मौत के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पति के शराब पीने की लत के कारण अनीशा मानसिक रूप से परेशान थी. इसे भी पढ़ें -कड़ी">https://lagatar.in/advocate-union-voting-begins-amid-tight-security-strict-monitoring-is-being-done/39955/">कड़ी

सुरक्षा के बीच अधिवक्ता संघ का मतदान शुरू, हो रही है कड़ी निगरानी

पटना से पहुंचेंगे अनीशा के परिजन

घटना की जानकारी अनीशा के घर वालों को भी मिली है. उनके परिजन पटना से रांची के लिए निकल गए हैं. परिजनों के रांची आने के बाद पुलिस पूछताछ करेगी, इससे मामला और साफ हो जाएगा. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-is-investigating-7-big-cases-every-month-know-which-major-cases-were-disclosed/39951/">रांची

पुलिस हर महीने 7 बड़े मामले का कर रही है उद्भेदन, जानिए किन- किन बड़े मामलों का हुआ खुलासा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp