Search

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवा की किल्लत, मरीज परेशान

Medininagar (Palamu): मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में परासीटामोल व एंटीबायोटिक दवाओं को छोड़ अन्य बीमारियों की दवाओं का अभाव है. बीते दो सप्ताह से यही हालत है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरडी नागेश ने बताया कि एक सप्ताह में दवा की समस्या समाप्त हो जाएगी. कहा कि बहुत सारे दवा के लिए ऑडर गया है. उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक दवा अस्पताल में उपलब्ध हो जाएगी. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=FF7OrkvkgYg

बता दें कि पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित है. यहां पलामू, गढ़वा और लातेहार के अलावा यूपी और बिहार के लोग भी इलाज कराने पहुंचते हैं. दवा नहीं मिलने पर अस्पताल प्रबंधन पर नाराजगी व्यक्त करते हैं. फिलहाल आउटडोर में ढाई से तीन सौ मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. अस्पताल में खांसी तक की सिरफ की कमी है. लोग चिकित्सकों से इलाज कराकर जब काउंटर पर दवा लेने पहुंचते हैं तो उन्हें कहा जाता कि दवा बाहर से लेना पड़ेगा. यहां पर उपलब्ध नहीं है. ऐसी बातें सुनकर मरीज हैरान और परेशान हो जाते हैं. इसे भी पढ़ें-   गृह">https://lagatar.in/why-is-the-modi-government-trying-to-save-ajay-mishra-teni-minister-of-state-for-home/">गृह

राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है मोदी सरकार        

मरीजों को बाहर से दवा लेनी पड़ती है

बताया जाता है कि तब मरीजों को बाहर से दवा लेनी पड़ती है. कुछ चिकित्सक अधिकतर दवा बाहर का लिखते हैं. एक-दो चिकित्सक ही हैं, जो अस्पताल में मिलने वाली दवा लिखते हैं. उसमें भी 80 प्रतिशत दवा मरीजों को बाहर से लेना पड़ता है. ओमीक्रॉन की धमक से लोग डरे सहमे हैं. अभी के मौसम में अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित होकर आउटडोर में पहुंच रहे हैं. दवा के अभाव में मरीजों को सरकारी दवाईयां नहीं मिल पा रही हैं. इससे मरीज परेशान हैं. इसे भी पढ़ें-  लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियता

में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp