Search

मेदिनीनगर: YJKSF ने किया सदस्यता समारोह का आयोजन, कई छात्रों ने ली सदस्यता

Medininagar (Palamu): छात्र संगठन वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने गुरुवार को मेदिनीनगर में सदस्यता समारोह का आयोजन किया. इसमें फेडरेशन ने कई छात्रों को सदस्यता ग्रहण कराया. सदस्यता लेने वालों में आयुष राज, रोहन श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी और आशु वर्मा शामिल थे. YJKSF के केंद्रीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने संगठन में शामिल नये सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया. इसे भी पढ़ें-  वोटर">https://lagatar.in/efforts-to-link-voter-card-with-aadhaar-modi-cabinets-seal-on-election-reform-bill/">वोटर

कार्ड को आधार से जोड़ने की कवायद, मोदी कैबिनेट की चुनाव सुधार बिल पर मुहर         

छात्रहित में काम करने की कोशिश करेंगे

आयुष तिवारी ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी संगठन के द्वारा दी जाएगी उसका वे निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे. वे छात्रहित में काम करने की कोशिश करेंगे. रोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में समस्याओं का भंडार है. यहां के विद्यार्थियों को उनका हक नहीं मिल रहा है. हमारी कोशिश यही रहेगी कि छात्रों की समस्याएं दूर हो. मौके पर वाईजेके के कोषाध्यक्ष संजय कुमार, प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रिंस सिंह, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह, अंकित दुबे और प्रशांत कुमार समेत कई छात्र मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून

:  राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp