Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): आम आदमी पार्टी ने रविवार को सदस्यता अभियान चलाया. आप नेता संजय राम के नेतृत्व में युवाओं ने सदस्यता लेते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थामा. नए सदस्यों ने बताया कि AAP की राजनीति से प्रेरित होकर सभी ने पार्टी का दामन थामा है. कहा कि दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में भी आप की जरूरत है. मौके पर उपस्थित प्रमंडलीय प्रभारी किशोर सिन्हा सह प्रभारी सुधीर कुमार व ललन चौधरी ने सभी लोगों को टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-sent-message-wishing-lata-mangeshkar-a-speedy-recovery/">मोदी
ने भेजा संदेश, लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की कामना की संजय राम ने पार्टी से जुड़े सभी साथियों को झारखंड में साफ-सुथरी स्वच्छ राजनीति के लिए शपथ दिलाई. आप नेता कौशल किशोर बच्चन ने कहा कि युवा ही झारखंड की सूरत को बदलेंगे. अभी तक झारखंड में जिसकी भी सरकार बनी है, झारखंड को लूटने व बर्बाद करने का काम किया है. शिक्षा और रोजगार की ओर वर्तमान सरकार का ध्यान नहीं है. झारखंड के युवाओं ने मिलकर सरकार को बनाया था. लेकिन वर्तमान सरकार उम्मीद के विपरीत कार्य कर रही है. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति,">https://lagatar.in/president-pm-modi-cm-yogi-minister-arjun-munda-expressed-grief-influx-of-tributes-on-twitter/">राष्ट्रपति,
पीएम मोदी, सीएम योगी, मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक, ट्वीटर पर श्रद्धांजलियों का तांता [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: AAP ने चलाया सदस्यता अभियान, युवाओं ने पहनी टोपी

Leave a Comment