Search

मेदिनीनगर: ABVP ने की NPU प्रतिकुलपति से मुलाकात, सौंपा मांग पत्र

Medininagar (Palamu): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को NPU के प्रतिकुलपति प्रो. डॉ दीपनारायण यादव से मिला. ABVP जिला छात्रा प्रमुख दीक्षा कुमारी की अध्यक्षता में छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने NPU के प्रतिकुलपति को मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से ABVP ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. इसे भी पढ़ें-    PMO">https://lagatar.in/on-summoning-the-election-commissioners-in-the-pmo-the-opposition-slammed-said-to-what-extent-the-modi-government-will-stoop-down-on-destroying-the-institutions/">PMO

में चुनाव आयुक्तों को तलब करने पर विपक्ष का हल्ला बोल, कहा, मोदी सरकार संस्थाओं को नष्ट करने पर किस हद तक नीचे गिरेगी       

विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर एनपीयू गंभीर नहीं 

कहा कि कई ऐसे छात्र हैं, जिसका परीक्षा परिणाम भी प्रकाशित नहीं हो सका है. विनीत पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर एनपीयू गंभीर नहीं है. एनपीयू प्रशासन के द्वारा विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा विभाग में चल रही अनियमितता को अविलंब ठीक करे. अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी. मांग पत्र सौंपने वालों में मनीष माल्टा, सबा खातून, रंजना कुमारी और विपिन कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP

के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp