Medininagar (Palamu): पुलिस व वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. संयुक्त रूप से छापेमारी कर टीम ने एक पिकअप वैन पर अवैध रूप से ले जाये जा रहे लकड़ी को मुड़धोई के जंगल से जब्त किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तारी किया गया. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-visit-to-bihar-centenary-pillar-of-the-assembly-will-be-unveiled-will-give-many-gifts/">पीएम
मोदी का बिहार दौराः विधानसभा के शताब्दी स्तंभ का करेंगे अनावरण, देंगे कई सौगातें थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मनातू थाना अंतर्गत मुड़धोई गांव के जंगल में छापेमारी की गई. वनपाल जयप्रकाश ने बताया जिस जगह से लकड़ी का बोटा बरामद हुआ है, उसी जगह पर कुछ माह पहले वन कर्मियों पर हमला हुआ था. उन्होंने कहा कि जंगल जनता की संपत्ति है. उनके सहयोग से ही लकड़ी तस्करों पर काबू पाया जा सकता है. जो आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- पटना:">https://lagatar.in/patna-narendra-modi-will-be-the-first-prime-minister-to-reach-bihar-assembly/">पटना:
बिहार विधानसभा पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेन्द्र मोदी [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, एक गिरफ्तार

Leave a Comment