Search

मेदिनीनगर: AISF का अनशन शुरू, छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग

Medininagar (Palamu): ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने शुक्रवार को नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी में क्रमिक अनशन शुरू किया. फेडरेशन अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर क्रमिक अनशन किया. पहले दिन फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुजीत पांडेय, जीएलए कॉलेज अध्यक्ष प्रियांशु आनंद और जेएस कॉलेज अध्यक्ष काजल कुमार अनशन पर बैठे. AISF ने वर्ष 2018-21 और 2019-22 के एक्स रेगुलर छात्रों को अविलंब प्रमोट करने, एनपीयू समेत सभी अंगीभूत कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने, सिंडिकेट में एनपीयू समेत कॉलेज कैंपस के अंदर छात्रों के आंदोलन पर रोक लगाने के निर्णय को वापस लेने और एनपीयू में छात्र संघ का चुनाव अविलंब कराने मांग की है. जिलाध्यक्ष सुजीत पांडेय ने कहा कि जब तक एनपीयू प्रशासन मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करेगा तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें-  अमेरिकी">https://lagatar.in/us-report-pakistans-dual-character-mumbai-attacks-mastermind-jaish-e-mohammed-chief-masood-azhar-roaming-around/">अमेरिकी

रिपोर्ट : पाकिस्‍तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड जैश-ए-मोहम्‍मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा         

एनपीयू के कार्यशैली से छात्र परेशान हो चुके हैं

उन्होंने कहा कि एनपीयू के कार्यशैली से छात्र परेशान हो चुके हैं. छात्रों ने एनपीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में एनपीयू परिसर में पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे. पहले दिन के क्रमिक अनशन में सुनीता कुमारी, अंजलि कुमारी, रंजीत कुमार, अभिषेक तिवारी, कौशल किशोर, कुंदन पांडेय, एसके ठाकुर, बदल पांडेय, पवन कुमार सिंह, हरेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी, राकेश सिंह, विकास कुमार और प्रियतोष कुमार समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसान

नेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp