रिपोर्ट : पाकिस्तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा
एनपीयू के कार्यशैली से छात्र परेशान हो चुके हैं
उन्होंने कहा कि एनपीयू के कार्यशैली से छात्र परेशान हो चुके हैं. छात्रों ने एनपीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में एनपीयू परिसर में पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे. पहले दिन के क्रमिक अनशन में सुनीता कुमारी, अंजलि कुमारी, रंजीत कुमार, अभिषेक तिवारी, कौशल किशोर, कुंदन पांडेय, एसके ठाकुर, बदल पांडेय, पवन कुमार सिंह, हरेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी, राकेश सिंह, विकास कुमार और प्रियतोष कुमार समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसाननेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े [wpse_comments_template]
Leave a Comment