सहायता राशि नहीं मिलने से आहत सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
मेदिनीनगर : बजरंग दल ने शहर में निकाला शौर्य संचलन

Medininagar (Palamu) : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गीता जयंती पर शहर में शोर्य संचलन निकाला. इसके पूर्व साहित्य समाज स्थित संस्कृत महाविद्यालय परिसर में शौर्य सभा का आयोजन किया गया. सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बजरंग दल के झारखंड के प्रशिक्षण प्रमुख रंगनाथ महतो ने कहा कि छह दिसंबर 1992 को भी गीता दिवस था. इसलिये आज के दिन को शोर्य दिवस की लिए चुना गया है. उन्होंने कहा कि छह दिसंबर 1992 को गीता जयंती, के पावन दिवस के दिन ही हिंदुओं के माथे पर बाबरी ढांचा नुमा लगे कलंक को धो डाला था. इस कारण सभी जिला केंद्रों पर शौर्य संचलन का आयोजन कर अयोध्या में हो रहे भव्य मंदिर निर्माण के निमित्त किए गए सहयोग के लिए समाज के प्रति कृतज्ञता के साथ प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. सभा से पूर्व ध्वजारोहण, ध्वज प्रणाम और बजरंग दल प्रार्थना की गयी. इसे भी पढ़ें-केन्द्रीय">https://lagatar.in/hurt-by-not-getting-central-assistance-mp-raised-the-issue-in-lok-sabha/">केन्द्रीय
सहायता राशि नहीं मिलने से आहत सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
सहायता राशि नहीं मिलने से आहत सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
Leave a Comment