Medininagar (Palamu): चैनपुर प्रखंड के महुगांवा पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलु, बीडीओ गिरवर मिंज और सीओ संजय कुमार बाखला ने संयुक्त रूप से किया. BDO गिरवर मिंज ने कहा कि योजनाओं की जानकारी नहीं रहने के कारण ग्रामीण इधर-उधर चक्कर काटते रह जाते हैं. ग्रामीणों की समस्या के निदान एवं उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित पशुधन योजना, बकरी पालन, सूअर पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन, पेंशन योजना और आवास योजना के बारे में विस्तार से बताया. सीओ ने कहा कि कोरोना एक खतरनाक बीमारी है. इसलिए ग्रामीण कोरोना का टीका अवश्य लगाएं. ताकि उनका परिवार और समाज सुरक्षित रहे. उन्होंने जमीन से संबंधित कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीण आधे अधूरे कागजात के साथ कार्यों के निष्पादन के लिए आवेदन देते हैं. जिस कारण उनका आवेदन रद्द हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय">https://lagatar.in/pm-modi-pays-tribute-to-martyrs-at-national-war-memorial-93000-pakistani-soldiers-surrendered/">राष्ट्रीय
युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण जागरुकता ही अधिकार दिलाता है
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के निष्पादन के लिए पूरी कागजात दें. ताकि उनके कार्य का निष्पादन किया जा सके. जिप सदस्य ने कहा कि जागरुकता ही अधिकार दिलाता है. जब तक आप जागरूक नहीं रहेंगे तो योजनाओं के बारे में आपको जानकारी नहीं होगी. तो अधिकार मिलने में कठिनाइयां अवश्य होंगी. कार्यक्रम में सभी विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें ग्रामीणों की कई तरह की समस्याओं का निराकरण किया गया. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनु तिवारी, प्रखंड समन्वयक अमित चौबे, मुखिया संजय राम और पंचायत सचिव योगेंद्र राम समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून
: राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा [wpse_comments_template]