Medininagar (Palamu): नावाबाजार प्रखंड के बीडीओ राकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के कुम्भिकला पंचायत में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार फुलकुमारी देवी के विरुद्ध ग्रामीणों ने शिकायत की थी. लाभुकों ने दिसंबर व जनवरी माह का राशन कार्डधारियों को अंगूठा लगाकर अनाज वितरण नहीं करने के संबंध में नावाबाजार बीडीओ को लिखित आवेदन दिया था. इसमें ग्रामीणों द्वारा दी गई शिकायत में केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त वाला अनाज वितरण नहीं करने के साक्ष्य सामने आए थे. जिसमें बीडीओ ने दुकानदार फुलकुमारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखा. इसे भी पढ़ें- एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/xlri-reduced-cutoff-for-girl-students-to-promote-girls-education/">एक्सएलआरआइ
ने गर्ल्स एजुकेशन को प्रोमोट करने के लिए छात्राओं के लिए कम किया कटऑफ [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: BDO ने किया पीडीएस दुकान का निरीक्षण

Leave a Comment