Search

मेदिनीनगर: भाजपा ने मनाया बाबूलाल मरांडी का जन्म दिवस

Medininagar (Palamu): झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का 64वां जन्म दिवस मंगलवार को सतबरवा के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मनाया गया. इसका नेतृत्व भाजपा के जिला सदस्य आशीष कुमार सिन्हा ने किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे समर्पण दिवस के रूप में केक काटकर मनाया. मौके पर भाजयुमो पलामू जिला सदस्य आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी शुरू से ही जनता के प्रति समर्पित रहे हैं. इसलिए उनके जन्मदिन को समर्पण दिवस के रूप में मना रहे हैं. इसे भी पढ़ें-    PLFI">https://lagatar.in/nivesh-kumar-arrested-for-supplying-arms-and-ammunition-to-plfi-supremo-dinesh-gop/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार       
कहा कि एक सप्ताह तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क वितरण, अस्पतालों में फल वितरण और परहिया जनजाति के बीच कंबल का वितरण कर इसकी समाप्ति की जाएगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, समाजसेवी अजय उरांव, महेश यादव, चंचल यादव, राकेश भुइयां, बैजनाथ प्रसाद, युवा मोर्चा सतबरवा प्रखंड अध्यक्ष ज्योति कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मनोज सिंह, रवींद्र सिंह, विकास तिवारी और महेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-   भारतीय">https://lagatar.in/bharatiya-janata-yuva-morcha-telco-mandal-launched-a-signature-campaign-in-the-market/">भारतीय

जनता युवा मोर्चा टेल्को मंडल ने बाजार में चलाया हस्ताक्षर अभियान        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp