Search

मेदिनीनगर: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दी मकर संक्रांति की अग्रिम बधाई

Medininagar (Palamu): नावाबाजार प्रखंड कार्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष महादेव प्रसाद यादव ने दही-चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को मकर संक्रांति के अवसर पर दही, गुड़ और चूड़ा खिलाकर अग्रिम बधाई दी. उन्होंने कार्यक्रम के बाद नावाबाजार के निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव की आत्महत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया. कहा कि लालजी यादव गरीबों के मसीहा थे. वे नावाबाजार थाने में गरीबों को हर संभव मदद करते थे. इसे भी पढ़ें-   हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-due-to-propaganda-mohammad-khalid-will-no-longer-do-the-work-of-cremation-of-unclaimed-dead-bodies/">हजारीबाग

: दुष्प्रचार से दुखी होकर मोहम्मद खालिद अब नहीं करेंगे लावारिस शवों की अंत्येष्टि का काम        

उच्चस्तरीय जांच की मांग

कहा कि उन्हें निलंबित कर दिया गया. इस वजह से वे आत्महत्या करने को विवश हुए. इसकी उच्चस्तरीय जांच हो. अन्यथा हमलोग न्याय के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इसके लिए हमलोगों को एक सप्ताह के लिए धरने पर बैठना पड़ेगा तो बैठेंगे. मौके पर प्रखंड प्रमुख रविंद्र पासवान, भाजपा मीडिया प्रभारी अर्जुन यादव, उदय यादव, डॉ रविन्द्र प्रजापति, प्रेम गुप्ता, अशर्फी यादव और सुनील यादव सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- PLFI">https://lagatar.in/police-attack-plfi-supremo-dinesh-gops-economy-77-lakh-cash-8-arrested-with-weapons-see-photos/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप के अर्थतंत्र पर पुलिस का वार, 77 लाख कैश, हथियार के साथ 8 गिरफ्तार, देखें तस्वीरें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp