Search

मेदिनीनगर: भाजपा की बैठक संपन्न, प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई. इसमें जिला प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय नंद पाठक ने की. बैठक में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिले के सभी पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारी और जिला मोर्चा के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें-  PMO">https://lagatar.in/on-summoning-the-election-commissioners-in-the-pmo-the-opposition-slammed-said-to-what-extent-the-modi-government-will-stoop-down-on-destroying-the-institutions/">PMO

में चुनाव आयुक्तों को तलब करने पर विपक्ष का हल्ला बोल, कहा, मोदी सरकार संस्थाओं को नष्ट करने पर किस हद तक नीचे गिरेगी         
बैठक में मुख्य रूप से आगामी 24, 25 और 26 दिसंबर को होने वाले जिला प्रशिक्षण शिविर की कार्ययोजना पर चर्चा की गई. बैठक में सभी ने अपने विचार रखे. इसमें प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय, अरविंद गुप्ता, रामचंद्र यादव, रीना किशोर, सुनील पासवान, जिला महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा, श्याम बाबू, अजय तिवारी, मंजू गुप्ता, रीना किशोर, रेनू देवी, कोषाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, सीटू गुप्ता, ज्योति पांडेय, नवेन्दु मिश्र, अजय सिंह, सोमेश सिंह, मनदीप प्रजापति और राकेश तिवारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP

के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp