Medininagar : पलामू में बिजली, पानी, बालू, खाद बीज और चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे जन मुद्दे को लेकर भाजपा 22 जून ,शनिवार को आक्रोश रैली निकालेगी. यह रैली रेड़मा काली मंदिर के सामने माइनर इरिगेशन ऑफिस के मैदान से प्रातः 10 बजे शुरू होगी और समाहरणालय तक जाएगी. कार्यक्रम में चतरा सांसद काली चरण सिंह, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर विधायक श्रीमती पुष्पा देवी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी भाजपा के पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने दी. इसे भी पढ़ें -पटना:">https://lagatar.in/will-demand-cbi-investigation-into-neet-case/">पटना:
नीट मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे – विजय सिन्हा [wpse_comments_template]
Medininagar : डीसी कार्यालय के समक्ष शनिवार को भाजपा करेगी प्रदर्शन

Leave a Comment