Search

मेदिनीनगर: कचहरी परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Medininagar (Palamu): कचहरी परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध सिन्हा द्वारा किया गया. बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए कचहरी परिसर में असहाय वृद्ध और दिव्यांग लोगों के बीच कंबल का बितरण किया गया. महासचिव ने कहा कि हाड़ कंपाती ठंड में कंबल लोगों को राहत प्रदान करेगा. बता दें कि सुबोध सिन्हा अपने निजी खर्चे से दस वर्षो से गरीबों के बीच कंबल वितरण करते आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें-   इस">https://lagatar.in/modi-government-will-sell-36-government-companies-this-year/">इस

साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार        

गरीबों की सेवा ही सच्ची पूजा है

उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची पूजा है. नर सेवा ही नारायण सेवा है. जो लोग जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं वे सच्चे समाजसेवी हैं. कहा कि हमे सभी कार्य सरकार के भरोसे नहीं छोड़ने चाहिए. बल्कि सक्षम लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. इस अवसर पर अधिवक्ता ओमकार नाथ जयसवाल, मनौवर जमा खां, संतोष कुमार पांडेय और ओमकार नाथ तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp