Search

मेदिनीनगर: बैंक खाता खोलने के लिए लगा शिविर, भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी

Medininagar (Palamu): लेस्लीगंज के बीआरसी परिसर में सोमवार को स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोलने के लिए शिविर लगाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी पलामू के निर्देश पर यह शिविर एचडीएफसी बैंक के माध्यम से स्कूली बच्चों का खाता खोलने के लिए लगाया गया था. शिविर में बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के साथ पहुंचे. भीड़ बढ़ने से सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जाता है कि भीड़ अनियंत्रित होते देख बैंक प्रतिनिधियों ने विद्यालय परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया. अधिकांश अभिभावकों से उनका आवेदन लेने से इनकार कर दिया. इससे कई अभिभावक और बच्चे परेशान हो गये. मुरली गिरी, पुष्पा देवी, महेंद्र सिंह, यास्मीन बानो, वीरेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र भारती और हसीना खातून समेत कई अभिभावक मौजूद थे. उन्होंने बताया कि आधार अपडेट का बहाना लगाकर वे लोग फार्म नहीं ले रहे हैं. फॉर्म जमा नहीं होने से अभिभावक काफी नाराज थे. इसे भी पढ़ें-  शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-bjp-raises-slogans-of-cm-hemant-soren-murdabad-regarding-jpsc-issue-house-adjourned-till-1230/">शीतकालीन

सत्र : JPSC मुद्दे को लेकर BJP ने सीएम हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के लगाये नारे, सदन 12:30 तक स्थगित         

3500 बच्चों का खाता अभी तक नहीं खुला है

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सच्चिदानंद सिंह और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा जो भी कागजात की मांग की गई थी, उसकी सूचना अभिभावकों को दी गई थी. जो सभी लोग लेकर आए थे. बैंक द्वारा सही सूचना नहीं दिए जाने के कारण अभिभावकों को आज परेशानी हुई है. बताया गया कि 3500 बच्चों का खाता अभी तक नहीं खुला है. इसके लिए एक दिन का शिविर पर्याप्त नहीं है. कहा कि इसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए संकुल स्तर पर खाता खोलने के लिए शिविर लगाने की मांग करेंगे. इसे भी पढ़ें-  हरियाणा">https://lagatar.in/killed-wife-and-3-children-killed-in-haryana-for-salvation/">हरियाणा

में ‘मोक्ष’ के लिए किया कत्लेआम, पत्नी व 3 बच्चों मार दे दी जान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp