Bablu Kumar Medininagar (Palamu): जिले के नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय के डाक बंगला मैदान में रविवार को नॉकआउट कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया. पहला मैच नावाबाजार कादरी मोहल्ला और खोढी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसका उद्घाटन नावाबाजार समाजसेवी मिराज बाबू व इटको पंचायत मुखिया अजय कुमार उर्फ दीपक गुप्ता ने किया. मुखिया अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि खेल मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है. खेल में मनोरंजन के साथ योग का भी हो जाता है. हर खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए. जीत और हार लगा रहता है. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति,">https://lagatar.in/president-pm-modi-cm-yogi-minister-arjun-munda-expressed-grief-influx-of-tributes-on-twitter/">राष्ट्रपति,
पीएम मोदी, सीएम योगी, मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक, ट्वीटर पर श्रद्धांजलियों का तांता मुखिया ने कहा कि भारत में झारखंड की पहचान क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से हुई है. पहले मैच में नावाबाजार ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. जहां खोढी़ क्रिकेट क्लब ने 12 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरी नावाबाजार कादरी मोहल्ला की टीम 18 रनों से पराजित हो गयी. मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष आरिज आलम, सचिव सरफराज अनवर, राजेन्द्र चौधरी, निर्मल यादव, छोटु खान, गोल्डन खान और डा रविन्द्र प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- लता">https://lagatar.in/pm-modi-will-attend-lata-mangeshkars-funeral-information-given-on-twitter/">लता
मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी, ट्विटर पर दी जानकारी [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, नावाबाजार कादरी ने जीता पहला मैच

Leave a Comment