Medininagar (Palamu): नावाबाजार प्रखंड अंतर्गत तुकबेरा एनएच 98 मुख्य पथ पर 24 जनवरी को पिकअप वैन ने बाइक सवार वीरेंद्र पाल को टक्कर मार दी थी. जिसमें वीरेंद्र पाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसमें तुकबेरा के ग्रामीणों ने मुख्य पथ को मुआवजे को लेकर जाम कर आवागमन बाधित कर दिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नावाबाजार बीडीओ राकेश श्रीवास्तव ने 7 लोगों पर नामजद व 200 लोगों पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-tvs-motorcycle-stolen-from-nawa-market-recovered-from-kanda/">पलामू
: नावा बाजार से चोरी की गयी टीवीएस मोटरसाइकिल कंडा से बरामद [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: एनएच जाम करनेवाले ग्रामीणों पर मामला दर्ज

Leave a Comment