Search

मेदिनीनगर : चियांकी पहाड़ पार्क शहर वासियों के लिये बना नया पिकनिक स्पॉट, उमड़ रही भीड़

Medininagar (Palamu) : शहर से सटे चियांकी पहाड़ पार्क लोगों को लुभा रहा है. नव वर्ष के अवसर पर शहर वासियों को चियांकी पार्क के रूप में एक नयी सौगात दी गयी  है. नव वर्ष के उपलक्ष्य पर शनिवार को बड़ी संख्या में शहरवासी चियांकी पार्क पहुंचे.लोग अपने बच्चों, परिजनों,दोस्तों के साथ पहुंच कर पार्क में लगाये गये विभिन्न किस्म के पौधों के साथ सेल्फी एवं फोटो खिंचवाते नज़र आये. मालूम हो कि लगभग तीन एकड़ में बने यह चियांकी पार्क में विभिन्न प्रकार की लाइटिंग,ओपन जिम,बच्चों का रेल, झूला,स्लाइडर,राउंड पाथ वे,गजीबो,फ़ूड,तालाब का निर्माण किया गया है, जिसका मजा लोगों ने नव वर्ष पर लिया. इस पार्क में शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गयी है. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/corona-alert-entry-in-the-district-will-be-available-after-checking-those-coming-from-outside-at-15-checkposts/">कोरोना

अलर्ट : 15 चेकपोस्‍टों पर बाहर से आने वालों की जांच के बाद मिलेगी जिले में इंट्री

बच्चों के मनोरंजन की विशेष व्यवस्था

इस पार्क में बच्चों के मनोरंजन की विशेष व्यवस्था की गयी है..बच्चों के लिए यहां झूले,खेलने के साधन और एंटरटेनमेंट के लिए अलग-अलग इक्विपमेंट लगाये गये हैं. पार्क को पूरा ग्रीन लुक दिया गया है.अलग-अलग पौधे लगाये गये हैं.विभिन्न किस्म के पेड़-पौधे से पूरे पार्क को सजाया गया है. पार्क के समीप स्थित चियांकी पहाड़ के अद्भूत  नज़ारे को भी निहारा जा सकता है.लोग पहाड़ पर चढ़ कर फोटो खीचाते नजर आए. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-ipta-celebrated-the-first-day-of-the-year-as-sankalp-sabha-protested-by-wearing-a-black-badge/">पलामू

: इप्टा ने वर्ष के पहले दिन को संकल्प सभा के रूप में मनाया, काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया

कोरोना नियम का हो रहा कड़ाई से पालन

वहीं सदर एसडीओ राजेश कुमार शाह कोरोना के नियमों का पालन करवाने के लिये सक्रिय नज़र आये.वे पार्क में बिना मास्क वालों को प्रवेश पर रोक लगाया.उन्होंने शनिवार को शहर एवं आसपास के स्थित पिकनिक स्पॉटों पर लोगों से फेस मास्क अनिवार्य रूप से पहनने को कहा तथा कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दी. इस दौरान बगैर मास्क के घूम रहे युवाओं को कड़ी फटकार लगायी गयी. साथ ही बिना मास्क चियांकी पार्क घूमने आये लोगों को भी वापस लौटा दिया. साथ ही पार्क के सुरक्षाकर्मी को बिना मास्क के किसी को  भी एंट्री नहीं देने की हिदायत दी गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp