Search

मेदिनीनगर: यूनियन चर्च में क्रिसमस की तैयारी पूरी, सजायी गयी चरनी

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर के स्टेशन रोड स्थित स्थित शांति की महारानी गिरजाघर और यूनियन चर्च में क्रिसमस की तैयारी शुक्रवार को पूरी कर ली गई. एक सप्ताह से ही ख्रीस्त विश्वासियों द्वारा इसकी की जा रही थी. तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही प्रभु यीशु के जन्म महोत्सव का आनंद ख्रीस्त विश्वासी ले सकेंगे. शांति की महारानी गिरजाघर में आकर्षक चरनी सजायी गयी है. शुक्रवार की रात रात 10 बजे से मिस्सा पूजा प्रारंभ की जाएगी. जो देर रात तक चलेगी. पल्ली पुरोहित मोरिस कुजूर ने कहा कि कोविड को देखते हुए तीन सौ ख्रीस्त विश्वासियों को यहां बुलाया गया है. सभी को मास्क लगाकर आने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि मिस्सा पूजा के मुख्य अनुष्ठाता प्रेरितीक प्रशासक बिशप थेदोद मस्क्रेनश होंगे. इसके अलावा फादर मोरिस कुजूर, माइकल कुजूर, फादर प्रदीप बाखला और वाल्टर हेम्ब्रोम होंगे. रविवार की सुबह आठ बजे से मिस्सा पूजा होगी. जो विश्वासी रात में नहीं आएंगे वैसे लोग सुबह को मिस्सा पूजा में शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें-  चक्रधरपुर-टोकलो">https://lagatar.in/one-injured-in-a-road-accident-near-four-turns-of-chakradharpur-tokalo-main-road/">चक्रधरपुर-टोकलो

मुख्य मार्ग के चार मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना से एक घायल         

शाम पांच बजे तक चर्च खुला रहेगा

बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक दर्शनार्थियों के लिए चर्च खुला रहेगा. दूसरी ओर यूनियन चर्च के पादरी प्रभू रंजन मसीह ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. सभी को मास्क लगाकर आने को कहा गया है. साथ ही यूनियन चर्च के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि रविवार को सुबह नौ बजे से जन्म पर्व का चर्च अराधना और मिस्सा अनुष्ठान संपन्न होगा. परिसर में ही गरीबों के बीच कंबल वितरण भी किया जाएगा. गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़ें-   मोदी">https://lagatar.in/modi-discussed-the-stock-of-medicines-and-oxygen-instructed-to-intensify-the-vaccination/">मोदी

ने दवा और ऑक्सीजन के स्टॉक पर चर्चा की, वैक्सीनेशन और तेज करने के निर्देश दिये        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp