Mukesh Kumar Medininagar (Palamu): सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के रबदा पंचायत के सगही गांव भुईयां टोला में रविवार को वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका आयोजन नारायण सेवा समिति ट्रस्ट ने किया. इसमें गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के बीच साड़ी एवं वस्त्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर नारायण सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्दोष कुमार उर्फ अक्लु बाबा ने कहा कि अनिल राम के द्वारा साड़ी व अन्य वस्त्र उपलब्ध कराया गया था. इसे भी पढ़ें- IOC">https://lagatar.in/ioc-session-2023-in-india-india-to-host-olympic-committee-session-pm-modi-expressed-happiness/">IOC
Session 2023 In India: ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी भारत को, PM मोदी ने खुशी जतायी अध्यक्ष ने अत्यंत गरीब, लाचार व जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरित किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दारू, हड़िया छोड़ें और बच्चों को शिक्षित करें. तभी आपलोगों का विकास संभव है. क्योंकि शिक्षा के बिना मानव पशु के समान होता है. मौके पर उपाध्यक्ष पवन कुमार, निगरानी मंत्री नीरज प्रसाद और सोनू कुमार के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/up-election-pm-modi-attacked-on-samajwadi-party-by-mentioning-ahmedabad-blast-case-said-they-had-given-return-gift-to-terrorists/">UP
Election : पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर सपा को घेरा, आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देनेवाली पार्टी [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: सतबरवा में वस्त्र वितरण कार्यक्रम संपन्न

Leave a Comment