के 11 जजों का हुआ प्रमोशन, 16 का तबादला
पिता और पुत्री की हत्या हुई थी
मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों पर आरोप था कि 29 अगस्त को अभियुक्त राहुल कुमार, ललित कुमार व राजेश कुमार पासवान सूचक अभय के घर आए. उन्होंने सूचक के पिता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता से रंगदारी का पैसा मांगा. पैसा नहीं देने पर राहुल ने देसी कट्टे से अभय के पिता को गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गयी. साथ ही उसकी बहन जया गुप्ता को भी गोली मार दी. जिससे उसकी भी मौत हो गई. आरोपियों ने परिवार को बाकी सदस्यों को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वे बच गये. केस दर्ज होने के बाद सभी आरोपी पकड़े गये. मामला अदालत पहुंचा. जहां अदालत ने दोषी पाते हुए ललित, राजेश और राहुल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">RussiaUkraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें… [wpse_comments_template]

Leave a Comment