: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, हिजाब के विरोध किया था पोस्ट, इलाके में धारा 144 लागू
अगले माह से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा
प्रखंड सचिव ने कहा कि राज्य की सभी जनता को एकजुट होकर जल, जंगल, जमीन की रक्षा करना कर्तव्य बनता है. यही राज्य के लोगों की असली पहचान है. जब से दुलसुलमा एवं रेवारातू मे माइनिंग ऑफिसर जा रहे हैं तब से इन दोनों गांवों में भय का माहौल बना हुआ है. आखिर इस गांव के लोग उजड़ कर कहां जाएंगे. इसका जवाब केंद्र व राज्य सरकार दोनों के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि अगले माह से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. बैठक में 17 सदस्यीय बिजली कुटिया पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति कमिटी का गठन किया गया. इसमें कमेटी का अध्यक्ष वकील बहार अंसारी, सचिव भीम सिंह, सह सचिव चंदेश्वर सिंह और उपाध्यक्ष इस्लाम अंसारी व दिल मोहम्मद अंसारी को बनाया गया. इसके अलावा एतवरिया देवी, कबूतरी देवी, मुरारी विश्वकर्मा, अवधेश भूइयां, नीमा भूइयां और सूबेदार मोची को सदस्य बनाया गया. इसे भी पढ़ें- मोदी-योगी">https://lagatar.in/step-motherly-treatment-with-rae-bareli-in-modi-yogi-government-sonia-gandhi/">मोदी-योगीसरकार में रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार : सोनिया गांधी [wpse_comments_template]

Leave a Comment