Search

मेदिनीनगर: ग्राहक ने CSP संचालक पर लगाये अधिक रुपए निकालने के आरोप

Medininagar (Palamu): छतरपुर प्रखंड के खोढ़ी पंचायत के अनिल साव ने सीएसपी संचालक पर अधिक पैसे निकालने का आरोप लगाया है. इसे लेकर अनिल ने छतरपुर थाने में संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पीड़ित का आरोप है कि संचालक ने 20 हजार की निकासी कर 10 हजार रुपए ही दिये. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित चेगौना धाम परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रविंदर यादव के पास पहुंचे थे. सीएसपी संचालक ने एटीएम लिंक फेल होने की बात कही और अनिल को आधार कार्ड से पैसा निकासी की बात कही. इसमें पैसे की निकासी हुई. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://lagatar.in/pramod-raut-became-the-state-president-of-jharkhand-youth-jdu-said-will-strengthen-the-party-by-connecting-the-youth/">झारखंड

युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बने प्रमोद राउत, कहा- युवाओं को जोड़ कर बनाएंगे पार्टी को मजबूत       

संचालक पर 20 हजार रुपए निकालने का आरोप

CSP संचालक ने बताया कि लिंक फेल होने के कारण खाते से दस हजार का निकासी हो पाया. लेकिन पीड़ित का आरोप है कि मोबाइल पर दो बार दस-दस हजार रुपए की निकासी का मैसेज आया. इस आधार पर उसने संचालक पर बीस हजार रुपए निकालने का आरोप लगाया. संचालक ने कहा कि दस हजार का ही निकासी हुआ है. मेरे पास स्लिप प्रमाण के रूप में मौजूद है. ग्राहक दूसरी जगह निकासी के लिए गया था. जहां से निकासी कर मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रहा है. इसे भी पढ़ें-  देवघर">https://lagatar.in/deoghar-9-cyber-criminals-arrested-21-mobiles-seized/">देवघर

: 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 21 मोबाइल जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp