Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों के तहत लंबित पेंशन के मामलों की समीक्षा की गयी. पेंशन अदालत में आये सात आवेदन शिक्षा विभाग से संबंधित थे. जबकि दो कोषागार पदाधिकारी एवं एक स्थापना से संबंधित थे. उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/raids-in-ranchis-doomardaga-child-improvement-home-half-a-dozen-mobiles-and-other-items-recovered/">रांची
के डूमरदगा बाल सुधार गृह में छापेमारी, आधा दर्जन मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी कर्मचारी सर्विस से रिटायर्ड होते हैं, उन्हें पेंशन के वक़्त किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसी के मद्देनजर पेंशन अदालत का आयोजन किया जाता है. ताकि सभी को ससमय पेंशन मिले एवं आगे की जिंदगी भी वो खुशी के साथ व्यतीत कर सके. मौके पर उपायुक्त के अलावा स्थापना उप समाहर्ता और शिक्षा पदाधिकारी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">Russia
Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया [wpse_comments_template]
पलामू: डीसी ने पेंशन अदालत में लंबित मामलों के निष्पादन के दिये निर्देश

Leave a Comment