Search

मेदिनीनगर: DC ने की जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक, दिये निर्देश

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक हुई. उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में वन अधिकार अधिनियम के तहत चैनपुर अंचल के 22 लाभुकों को जांचोपरांत वन भूमि का पट्टा दिये जाने को लेकर सहमति बनी. इसके अलावा समिति द्वारा चैनपुर के कनहर ब्राज परियोजना में अधिकृत जमीन के एनओसी को भी स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में DC के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी निशा तिर्की, जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्य अर्जुन सिंह व लव प्रसाद चौरसिया समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सदन">https://lagatar.in/banna-gupta-said-in-the-house-there-is-a-list-of-those-who-become-millionaires-by-consuming-paracetamol-will-be-investigated/">सदन

में बोले बन्ना गुप्ता- पारासीटामोल खाकर करोड़पति बनने वालों की है लिस्ट, जांच होगी          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp