: झामुमो के 43वां स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गांधी मैदान पहुंचे
युवक की जेब से शराब की बोतल मिली
पुलिस ने युवक का शव कुंए से बाहर निकाला. मृतक की जेब से शराब की बोतल व गुटखा मिला. युवक के परिजनों ने बताया कि शिबू अपने दोस्त के बारात में करकट्टा आया था. बारात से घर नहीं लौटा था. उसकी काफी खोजबीन की जा रही थी. लेकिन कहीं पता नहीं चला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- हकीकत">https://lagatar.in/instead-of-dealing-with-the-reality-the-tenth-budget-of-the-modi-government-got-entangled-in-the-dreams-of-the-future/">हकीकतसे निपटने की बजाय भविष्य के सपनों में उलझा मोदी सरकार का दसवां बजट [wpse_comments_template]

Leave a Comment