Search

मेदिनीनगर: कुएं में मिली युवक की लाश, पुलिस छानबीन में जुटी

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के करकट्टा गांव में बुधवार को कुएं में एक युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान शिबू चंद्रवंशी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक 28 जनवरी को राजहरा चेचनहारा से बारात में करकट्टा गांव रविंद्र मेहता के घर आया था. बुधवार को ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा तो पता चला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना उंटारी रोड थाने को दी. सूचना मिलते ही एएसआई चंडी प्रकाश व टुनटुन पांडे घटनास्थल पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें-   दुमका">https://lagatar.in/dumka-chief-minister-hemant-soren-reached-gandhi-maidan-to-take-stock-of-the-preparations-for-the-43rd-foundation-day-celebrations-of-jmm/">दुमका

: झामुमो के 43वां स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गांधी मैदान पहुंचे      

युवक की जेब से शराब की बोतल मिली

पुलिस ने युवक का शव कुंए से बाहर निकाला. मृतक की जेब से शराब की बोतल व गुटखा मिला. युवक के परिजनों ने बताया कि शिबू अपने दोस्त के बारात में करकट्टा आया था. बारात से घर नहीं लौटा था. उसकी काफी खोजबीन की जा रही थी. लेकिन कहीं पता नहीं चला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- हकीकत">https://lagatar.in/instead-of-dealing-with-the-reality-the-tenth-budget-of-the-modi-government-got-entangled-in-the-dreams-of-the-future/">हकीकत

से निपटने की बजाय भविष्य के सपनों में उलझा मोदी सरकार का दसवां बजट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp