Search

मेदिनीनगर : उपायुक्त ने जनता दरबार का आयोजन किया, समस्याओं के शीघ्र निराकरण का निर्देश

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) :  उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया  . इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे.उपायुक्त श्री रंजन ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा से संबंधित लोगों को ऑन स्पॉट उप विकास आयुक्त कार्यालय भेज उनकी समस्याओं के निदान के लिये डीडीसी को निर्देशित किया.इसके अलावे अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारी को पत्र अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर निष्पादन करने को लेकर निर्देशित किया. इसे भी पढ़ें-पटना:">https://lagatar.in/patna-nitish-kumar-expressed-grief-over-the-death-of-laborers-announced-compensation/">पटना:

मजदूरों की मौत पर नीतीश कुमार ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

बच्चे को ऑन स्पॉट बैशाखी 

चैनपुर के नेनुवा से आये दिव्यांग अमित विश्वकर्मा (उम्र 12 वर्ष) अपनी मां के साथ जनता दरबार में पहुंचे थे.अमित की मां ने उपायुक्त को बताया कि उनका बेटा दिव्यांग है. जिसकी वजह से उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही कई बार चैनपुर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद उनके बेटे का दिव्यांगता पेंशन नहीं बन पायी है. अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने बेटे के लिये वैशाखी एवं दिव्यांगता पेंशन स्वीकृत करने के लिये अनुरोध किया.इस पर उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को अविलंब बच्चे को बैशाखी उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया. जिसके पश्चात अमित को ऑन स्पॉट बैशाखी उपलब्ध करा दिया गया.इसके अलावे उपायुक्त के पास पहुंची अधिकतर शिकायतें भूमि,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,खाद्य आपूर्ति विभाग,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp